टिकैत गुट के किसान नेताओं द्वारा मंडी में इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने को लेकर प्रदर्शन

 

फोटो:  नारेबाजी करते किसान नेता
///////////////////////////////////////////
जसवंतनगर(इटावा)। कृषि मंडी समिति जसवंतनगर में व्यापारियों तथाआढ़तियों के खिलाफ पुरानी पल्ले पर तोलने की व्यवस्था को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेताओं ने यहां सोमवार को जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
उन्होंने पल्ले की व्यवस्था को समाप्त कर इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने के लिए आवाज उठाई।
   हालांकि पिछले दिनों उप जिलाधिकारी कौशल कुमार इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगवाने के लिए मंडी प्रशासन को सख्त निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने आढतिया को चेताया था
 कि 1 अप्रैल से किसानों का गल्ला केवल इलेक्ट्रॉनिक कांटों से ही तौलकर  खरीदा जाए।
    यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में किसान यूनियन के पदाधिकारी मंडी समिति पहुंचे और वहां पर किसानों की समस्याओं को सुना।  वहां मौजूद किसान आनंद कुमार, बबलू ,सुरेश बाबू, सियाराम ,संतोष कुमार आदि ने शिकायत की कि मंडी में पुरानी पल्ले से तौल की प्रथा चल रही है ,जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है और उन्हें गल्ले का पैसा भी काफी समय बाद मिलता है। मुददत काटी जाती है
    उन्होंने मांग की मंडी में जल्द से जल्द इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाए जाए, जिससे गल्ले की तौल में हेराफेरी ना हो सके। इस दौरान किसान यूनियन के गिरदेव सिंह ,रामबरन सिंह, अनार सिंह ,संदीप कुमार, ईशु, करण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
___

Related Articles

Back to top button