बौद्ध गुरु दलाई लामा का ये विडियो हुआ वायरल कहा-“उन्हें चिढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं…”

बौद्ध गुरु दलाई लामा ने एक बच्चे से अपनी ‘जीभ को चूसने’ के लिए कहने के मामले में माफी मांग ली है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दलाई लामा उस बच्चे और उसके परिवार के साथ-साथ उन लोगों से माफी मांगते हैं जिन्हें उनकी बात बुरी लगी है.
दलाई लामा का वीडियो वायरल जहां तक होठों को चूमने और जीभ को चूसने की बात है तो बयान में इसका बचाव करते हुए कहा गया है कि दलाई लामा जब भी किसी बच्चे या मासूम से मिलते हैं तो अक्सर उन्हें चिढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं.
दलाई लामा पहले भी एक विवाद खड़ा हो गया था जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी उत्तराधिकारी महिला भी हो सकती है बशर्ते वो आकर्षक हो. दलाई की इस टिप्पणी की दुनिभार की महिला ग्रुपों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी. हालांकि, बाद में बैद्ध गुरू ने माफी मांग ली थी.

एक कार्यक्रम के दौरान दलाई लामा के पास एक बच्चा आता है. इसके बाद लामा बच्चे के होठों को चूमते हैं फिर अपनी जीफ निकलाते हैं उसे चूसने के लिए कहते हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा दलाई लामा को सम्मान देने के लिए उनके आगे झुका हुआ है.

Related Articles

Back to top button