गोलीकांड का हुआ खुलासा पकड़े गए सभी आरोपी
*शक के विवाद में मारी गोली पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूँद औरैया। बीते दिन सोमवार को जैतपुर में आपसी विवाद मे गोलीकांड मैं पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जब पुलिस अधीक्षक चारू निगम और अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के कुशल निर्देश में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना फफूंद क्षेत्र के अंतर्गत किसी महिला मित्र से शेखर शुक्ला की बातचीत के शक में विवाद इतना गहरा गया कि सार्थक तिवारी व शेखर शुक्ला ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली और कुछ देर बाद सार्थक तिवारी ने शेखर शुक्ला का काम तमाम करने की योजना बना ली। सार्थक तिवारी दिल्ली से सुबह अपने गांव मुहल्ला तिवारियन आ गया। जहां अपने दोस्त गोपाल अवस्थी रजनीश उर्फ बाबू आफताब के साथ मिलकर शेखर शुक्ला को मारने की योजना तैयार की। रजनीश से तमंचा कारतूस लेकर गोपाल अवस्थी व सार्थक तिवारी जैतपुर मंदिर गए। जहां शेखर तिवारी रोजाना पूजा करने आता था पर वहां शेखर शुक्ला को ना पाकर वह शेखर शुक्ला के घर जा रहा था। तभी रास्ते में शेखर शुक्ला को रोककर सार्थक तिवारी ने गाली गलौज कर दी और जान से मारने की नियत से गोली चला दी जिसमें अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है अभियुक्त में गोपाल अवस्थी सार्थक तिवारी रजनीश को संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जुआ के पुल के पास घेर कर पकड़ लिया अभियुक्तों के पास एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस दो अगर जिंदा कारतूस 12 बोर तमंचा सहित पकड लिया।गोपाल अवस्थी की मोटरसाइकिल यूपी 79 Z 4840 इस गोलीकांड में प्रयुक्त का प्रयोग किया गया था। इन अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा 5000 का इनाम दिया गया है।