कांग्रेस जनों ने अडानी को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फ़ोटो: उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस कमेटी के लोग।
जसवन्तनगर(इटावा)। लोकसभा में अदानी प्रकरण पर चल रही विवाद को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसवंतनगर ने शनिवार को महामहिम राष्ट्रपति म को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार को सौंपाया।
कांग्रेसियों ने ज्ञापन में लोकसभा में अडानी प्रकरण पर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दिलाए जाने की मांग की गई।
   साथ ही पूछा गया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उद्योगपति गौतम अडानी का क्या रिश्ता है? गौतम अदानी के व्यापार में विदेशों से आया 20 हज़ार करोड़ रुपया किसका है?.. प्रधानमंत्री सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार गौतम अडानी को अपने साथ ले गए । अड़ानी कंपनी को प्रधानमंत्री द्वारा कितने और किन किन देशों से ठेके दिलवाये?.. ईपीएफओ अडानी कंपनी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का क्या कारण है।
     जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलखान सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालो में आलोक यादव, बंटू यादव ,रामनरेश यादव, प्रवेंद्र कुमार, मनोज ,तुलसीदास शुक्ला, आजाद खा, संजय तिवारी, नितिन यादव, लक्ष्मीचंद दीक्षित, बलवीर सिंह, सरवरअली आदि मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर अतुल प्रधान मौजूद रहे
* वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button