कस्बे के मन्दिरो में धूम धाम से मनाया गया भगवान राम का जन्मोत्सव

अजीतमल /योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल। चैत्र नौरात्रि की नवमी को कस्बे के मन्दिरो में मर्यादापुरूषोत्त्म श्री रामचन्द्र जी का जन्मदिन बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। जगह जगह कीर्तन एवं भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।

गुरूवार को दोपहर के ठीक बारह बजे कस्बे के ध्यान मन्दिर में मन्दिर के पुजारी मनोज दुबे द्वारा भगवान की आरती की गयी एवं भोग लगाया गया तथा उपस्थिति भक्तो द्वारा भये प्रकट कृपाला दीन दयाला … स्तुति का सामुहिक गान किया गया जिसके बाद वाहर से आये गायक कलाकारो द्वारा बधाइयॉ गायी गयी तथा महिलाओ एवं पुरूष भक्तो ने श्रीरामलला उत्सव में बधाईयॉ डालते हुये ख्ुाशी मनायी। बच्चो के टॉफी एवं विस्कुत वितरण किये गये आये हुये भक्तो को पंचामृत ,हलुआ आदि प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा कस्बे के बड़ा मन्दिर, बाबरपुर बाजार स्थित संतोषी माता मंदिर शिव मंदिर मनकामेश्वर मंदिर कार्यक्रम आयोजित किए गए लोगों द्वारा भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button