‘प्रियांशी संस्कार वैली’स्कूल के  वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

'प्रियांशी संस्कार वैली'स्कूल के  वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा 'प्रियांशी संस्कार वैली'स्कूल के  वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा __________

 

फोटो:- स्कूल के कार्यक्रम मे विधायक सरिता भदौरिया अरुण दुबे के साथ, बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए
जसवन्तनगर(इटावा)। बच्चों को आधुनिक पद्धति और संस्कारित  शिक्षा प्रदान करने वाली वाली लुधपुरा मोहल्ला स्थित संस्था “प्रियांशी संस्कार वैली”स्कूल में बुधवार शाम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया।नन्हे मुन्ने बच्चों ने मौजूद लोगों को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा से जबरदस्त ढंग से मंत्रमुग्ध कर दिया।
 स्कूल के इस वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सदर विधायक सरिता भदौरिया व विशिष्ट अतिथि दीपेश, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
      विधायक सरिता भदौरिया ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि अरुण दुबे जैसा व्यक्तित्व, जो शिक्षाजगत के प्रति बड़ी ही परिस्कृति और संस्कारवान सोच रखता है, उसके द्वारा संचालित यह प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल आने वाले दिनों में शिक्षा जगत को नई राह दिखाएगा और यहां से निकले बच्चे आगे चलकर देश दुनिया में अपना और स्कूल का नाम ऊंचा करेंगे।
                 बच्चों ने स्कूल से प्राप्त सांस्कृतिक प्रतिभा का नैसर्गिक और मनमोहक प्रदर्शन करते हुए गणेश वंदना, स्कूल चले हम, सेव वाटर, स्टॉप पॉलीथिन,न्यूज़, गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो, जैसे दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और दर्शकों ने खुले दिल से बच्चों के कार्यक्रमों की भरपूर प्रशंसा कीऔर हर कार्यक्रम के दौरान जमकर तालियां बजी।
विद्यालय के प्रबंधक अरुण दुबे ने कहा इस मौके पर कहा कि  हमारा प्रयास है कि हमारे स्थापित यह स्कूल जिले और आसपास इलाकों में ऐसा माडल बने कि जहां आधुनिक पद्धति की शिक्षा के साथ-साथ गुरुकुल की भी छवि हमारे बच्चों में देखने को मिले। इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।
    कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में उपस्थित संजू चौधरी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ,सौरभ दीक्षित चेयरमैन इकदिल, ज्ञान चंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रेम शंकर शर्मा, पूनम तिवारी जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज महासभा, भाजपा नेता श्याम चौधरी ,अशोक चौहान, विवेक भदौरिया, सुप्रिया मिश्रा, राम जानकी स्कूल के प्रबंधक रामजी शुक्ला, थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश सोलंकी, भाजपा नेता डॉ राज बहादुर सिंह यादव, विनीत पांडे , शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ पुष्पेंद्र नाथ पुरवार आदि मौजूद रहे जिनका स्कूल प्रबंधन ने  प्रतीक चिन्हों से  सम्मानित किया।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button