देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 30,570 नए मामले व 431 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले 30,570 लोगों के साथ भारत का कुल संक्रमण बढ़कर 3,33,47,325 हो गया है, आंकड़ों से पता चला है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 8,164 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

वहीं इतने ही समय में 15,79,761 लोगों को कोरोना टेस्‍ट किया गया है।जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3,42,923 हो गई है।मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,42,923 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमण का 1.03 प्रतिशत शामिल है.

जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 97.64 प्रतिशत दर्ज की गई थी।इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 64,51,423 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 76,57,17,137 तक जा पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button