युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंकने वाले 03 हत्याभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश/ संवाददाता। रायबरेली दिनांक 23 मार्च 2023 को थाना बछरावां पर सूचनाकर्ता दीपक कुमार द्वारा अपने भाई भरतलाल पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया थाना बछरावां रायबरेली (उम्र 35 वर्ष) के अपहरण की लिखित सूचना दी गयी । जिस संबंध में तत्काल थाना बछरावां पर मुकदमा अपराध संख्या 162/2023 धारा 364/506 भादवि व धारा 3(2)(v) sc-st अधिनियम बनाम राम सजीवन पुत्र रामस्वरूप कौशल पुत्र काली दीन निवासीगण गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया बछरावां रायबरेली के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी महराजगंज के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट तथा थाना बछरावां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से अपहृत भरतलाल उपरोक्त की तलाश की जा रही थी । दिनांक 25 मार्च 2023 को प्रातः समय करीब 06:30 बजे थाना बछरावां क्षेत्र अंतर्गत सेहगों बड़ी नहर तेंदुआ जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई । प्रभारी निरीक्षक बछरावां द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई । मृतक की पहचान भरतलाल पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया थाना बछरावां रायबरेली (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई । उल्लेखनीय है कि अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, प्रभारी निरीक्षक बछरावां व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा साक्ष्य संकलन करते हुए शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । प्रकरण में नियमानुसार जाँच एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित थी।

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 28 मार्च 2023 को थाना बछरावाँ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ह्यूमन एंड टेक्निकल एविडेंस के सहयोग से उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुये मुखबिरखास की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 162/2023 धारा 364/506 व 302 भादवि व धारा 3(2)(v) sc/st अधिनियम के अभियुक्तगण 1-रामसजीवन पुत्र रामस्वरुप लोध 2-शैलेन्द्र कुमार उर्फ सन्तोष पुत्र रजनीश कुमार लोध ,3-कौशल कुमार पुत्र कालीदीन लोध निवासीगण ग्राम गुरुबक्शखेडा मजरे इसिया थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के दोस्तपुर रेलवे क्रासिंग के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*

1-रामसजीवन पुत्र रामस्वरुप लोध निवासी ग्राम गुरुबक्शखेडा मजरे इसिया थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली ।

2-शैलेन्द्र कुमार उर्फ सन्तोष पुत्र रजनीश कुमार लोध निवासी ग्राम गुरुबक्शखेडा मजरे इसिया थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली ।

3-कौशल कुमार पुत्र कालीदीन लोध निवासी ग्राम गुरुबक्शखेडा मजरे इसिया थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1-प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा थाना बछरावां रायबरेली ।

2-वरिष्ठ उप-निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह थाना बछरावां रायबरेली ।

3-उप-निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान थाना बछरावां रायबरेली ।

4-उप-निरीक्षक प्रशान्त कुमार थाना बछरावां रायबरेली।

5-उप-निरीक्षक दिनेश कुमार गोस्वामी थाना बछरावां रायबरेली ।

6-आरक्षी शिवचरन थाना बछरावां रायबरेली ।

7-आरक्षी देवरावत थाना बछरावां रायबरेली ।

8-आरक्षी राजमल थाना बछरावां रायबरेली ।

9-आरक्षी यशवीर सिंह थाना बछरावां रायबरेली ।

10-आरक्षी मनोज कुमार थाना बछरावां रायबरेली ।

11-महिला आरक्षी शालू रानी थाना बछरावां रायबरेली।

12-महिला आरक्षी राखी थाना बछरावां रायबरेली ।

13-आरक्षी चालक उदयवीर सिंह थाना बछरावां रायबरेली ।

14-होमगार्ड दिनेश सिंह थाना बछरावां रायबरेली ।

Related Articles

Back to top button