महावीर जयंती4अप्रैल को, जसवंत नगर में रथ यात्रा की तैयारियां शुरू

फोटो:- वार्ता करते चेतन जैन और सौरभ जैन

जसवंतनगर (इटावा)। यहां भगवान महावीर जयंती की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है। भगवान महावीर का जन्मोत्सव इस बार यहां 2 दिन मनाया जाएगा।

यह जानकारी महावीर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष चेतन जैन, मंत्री विनीत जैन और कोषाध्यक्ष सौरभ जैन ने संयुक्त रूप से एक प्रेसवार्ता में दी है।

उन्होंने बताया कि महावीर भगवान जयंती चैत्र शुक्ल, त्रयोदशी को हर वर्ष की तरह 4अप्रैल को मनाई जाएगी।जन्मोत्सव के तहत तीन अप्रैल, दिन सोमवार को अभिषेक ,शांति धारा, व महावीर विधान का आयोजन किया जा रहा हैl

उस दिन शाम के समय गर्भ कल्याणक कार्यक्रम मंदिर जी में मनाया जाएगा,जिसमे माता के सोलह सपने ,उनका फल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत दिखाया जाएगा।

4अप्रैल,दिन मंगलवार को महावीर भगवान के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रातः7 बजे अभिषेक, 7•30 बजे शांति धारा,8 बजे से सौधर्म इन्द्र की सभा,जिसमे स्वर्ग से आकर इंद्र भक्ति करेगे तथा भगवान का जन्मोत्सव मनाएंगे ।

दिन में 10 बजे से रथ यात्रा के रूप में शोभा यात्रा निकलेगी। प्राचीन रथ को सजाने संवारने का काम शुरू कर दिया गया है। रथ यात्रा पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर भृमण करेगी,जो दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा भी पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि4 अप्रैल को जैन समाज के सारे प्रतिष्ठान और दुकान है बंद रहेंगी।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button