जनपद में 2 मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज लखनऊ में पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के अन्तर्गत 201 करोड़ रूपये की लागत से 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ एवं टोल फ्री नम्बर-1962 का वर्चुअल के माध्यम से शुभारम्भ किया गया। जनपद रायबरेली कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सलोन विधायक श्री अशोक कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अमित कुमार व नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा सहित पशु चिकित्साधिकारी सहित पशु चिकित्सको द्वारा वर्चुअल के माध्यम से देखा गया।

इसी क्रम में कलेक्ट्रेट के प्रांगण से सलोन विधायक श्री अशोक कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजनान्तर्गत 02 मोबाइल वेटरनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मोबाइल वेटरनरी यूनिट के माध्यम से जनपद के पुशपालकांे के द्वार पर ही पशु को चिकित्सीय सहायता व उपचार की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button