चौधरी सुघर सिंह कॉलेज से विश्व टीवी दिवस पर निकली जागरूकता रैली

*नुक्कड़ नाटक भी पेश किए *घट रहे हैं मरीज: डॉ विकास

फ़ोटो:बस स्टैंड चौराहे पर लोगो को जागरूप करते छात्र छात्राये

जसवंतनगर(इटावा)। विश्व क्षय रोग दिवस को लेकर शुक्रवार को चौ.सुघर सिंह ग्रुप एंड पैरामेडिकल कालेज, रेलमण्डी जसवंतनगर से एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली में बड़ी संख्या में कालेज के शिक्षक ,शिक्षिकायें और छात्र-छात्रायें शामिल हुईं। चौधरी सुघर सिंह कालेज से आरंभ हुई रैली नगर में लधुपुरा, सदर बाजार, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा आदि मार्गो से गुजरती हुई बस स्टैंड चौराहे पर पहुची।

छात्र-छात्राओं बस स्टेंड पर एक नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगो को जागरूक किया। इसके बाद यह रैली सिद्धार्थपूरी होती हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पहुंची। सी एच सी पर डॉक्टर विकास अग्निहोत्री ने बताया कि टीवी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। एक समय सीमा तक निरंतर दवा खाने से यह ठीक हो जाती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में क्षय रोग को लेकर लगातार चलाए जा रहे कार्यक्रम और अभियान के कारण इसके रोगी लगातार काम हो रहे है। प्रखंड स्तर पर भी लोगों की जांच कर इसकी दवा दी जा रही है।

रैली दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तख्ती लेकर टीबी हारेगा देश जीतेगा , जन-जन को जगाना है टीवी को भगाना है , मिलजुल कर कदम बढ़ाना है ,इस टीवी को हराना है जैसे नारे भी लगा रहे थे।कालेज क एक सैकडा से ज्यादा छात्र छात्राये इस रैली में शामिल रही।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button