वारसी फाउंडेशन ने रोज़ा इफ्तार किट बांटीं, गरीबों को बिखेरी खुशियाँ

फ़ोटो: रमजान के अवसर पर रोजा इफ्तार किट बाटी

जसवन्तनगर(इटावा)। रमज़ान का माह शुरू होने को है, जिसको लेकर गरीब, बेसहारा, मज़लूम रोज़ेदारों के रोज़ा रखने के लिए रोजा इफ्तार किट बाँटकर गरीबों के चेहरों पर लाई गई।

नगर के कटरा खूब चंद स्थित बारात घर मे समाजसेवी संस्था गुलामाने वारिस मुस्लिम वेलफेयर एजुकेशन फाउंडेशन ने गरीबों बेसहारा लोगों को रोज़ा इफ्तार किट बांटी साथ ही पौधे भी दिए।

प्रोग्राम का आगाज़ वारसी फाउंडेशन के सरपरस्त क़ारी हमीदुल्ला अशरफी ने कुरान की तिलावत से शुरू किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आये पेश इमाम ईदगाह इटावा मौलाना कमालुद्दीन अशरफी का फूल माला व शॉल डालकर स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने लोगों को गरीबो, मज़लूमों की मदद करके उनके चेहरों पर खुशियां लाने का दर्स दिया, उन्होंने कहा कि एक मुसलमान के लिए ये जायज़ नही कि वो खुद अच्छा खाए, लेकिन उसका पड़ोसी भूखा न रहे। तो इसलिए  छोटी चीज़ से भी मदद क्यों न की जाए।

हमे हमेशा लोगों की मदद करते रहना है। उन्होंने वारसी फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि लंबे समय से यह संस्था गरीब, बीमार, बेसहारा तथा हाजतमंदो की मदद करती आ रही है।  पौधारोपड़ के प्रति जागरूक भी करती आ रही है। इसके बाद जरूरतमंदो को आटा, दाल, तेल, सिवई, घी, खजूर आदि समान वितरण किया गया।

इस मौके पर संस्था सचिव मो फईम सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष मेहबूब अशरफी, मो जानिब, नसीम सिद्दीकी, शाहनवाज, इसरार, शाहिद, अब्दुल हक अशरफी सहित आदि समाजसेवी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button