उप जिलाधिकारी ने राशन डीलरों से गरीबों के राशन कार्ड बनवाने को कहा

फ़ोटो: बैठक की अध्यक्षता करते उप जिलाधिकारी कौशल 

जसवंतनगर(इटावा)। ब्लाक सभागार में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में राशन डीलरों की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें उनके द्वारा राशन डीलरों को निर्देशित किया गया कि  गरीब वंचित परिवारों को जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कराकर प्राथमिकता के आधार पर आवेदन कराकर राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही करवाये।

बुधवार को आयोजित इस बैठक में उन्होंने राशन डीलरों से कहा किसी भी हालत में कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा से कम राशन नहीं मिलना चाहिए अगर शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण की वास्तविक स्थिति की जानकारी कराते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शासन का राशन वितरण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसको पारदर्शी तरीके से लागू करने से सरकार और प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास मजबूत होता है कोटेदार यदि किसी बहकावे में आकर वितरण व्यवस्था में लापरवाही दिखाते हैं तो इसका खामियाजा भी स्वयं भुगतना होगा अनियमितताओं के आधार पर बसूली के साथ-साथ गंभीर धाराओं में कार्रवाई होगी। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को भी निर्देशित किया कि वे तत्काल विभिन्न गांव के लोगों से फैमली

आई डी, तथा फार्म प्राप्त कर जरूरी कार्यवाही करते हुए उन्हें राशन देना प्रारंभ कर दें।

इस दौरान  तहसीलदार जसवन्तनगर प्रभात राय, पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार तथा ग्रामों के राशन डीलर उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button