रात में घर से भटक कर 2 कि.मी. दूर पहुंची बालिका को पुलिस ने किया बरामद

*ऑपरेशन मुस्कान के तहत परिजनों को सौंपाया

फोटो- प्रभारी निरीक्षक के साथ बालिका गुडिया

जसवंतनगर(इटावा)। सोमवार शाम यहां कस्बे में एक 6 वर्षीय बालिका रात के अंधेरे में गुम हो गई और भटकते भटकते घर से कम से कम 2 किलोमीटर आगे निकल गई। उस बालिका को जसवंतनगर पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत बरामद कर परिजनों को सौंपाते उन्हें राहत दी।

रास्ता भटकी 6 वर्षीय यह बालिका बताते है कि फरूखाबाद के रहने वाले अनिल कुमार की 6 वर्षीय पुत्री गुडिया थी।जो अपने जीजा आकाश के यहां अपनी बहिन के साथ मोहल्ला कंजड वस्ती मे आई थी। शाम 7 बजे वह किसी तरहघर से निकल गई और रास्ता भटक गई। उसके परिजनो ने आसपास गांवो मे खोजा मगर पता न चलने पर सूचना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सौलंकी को दी।

उसके बाद कस्वा इंचार्ज कपिल चौधरी द्वारा खोज शुरू की गई तो तो बच्ची घर से 2 किलो मीटर दूर भावंलपुर गांव के पास रात्रि 11 बजे रोते हुये मिली।

बाद मे पुलिस ने बालिका को सांत्वना देते, प्यार से पूछताछ की तो बालिका ने अपना नाम गुडिया बताया। बाद मे उसे उसके परिजनो को सुपुद्र कर दिया। उसके परिजन रीता देवी तथा राजू ने पुलिस की प्रशासना की है।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button