एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय पशु चिकित्सा शिविर/मेला का आयोजन
माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। ऊंचाहार शुपालन विभाग द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय पशु चिकित्सा शिविर/मेला का आयोजन विकास खंड ऊँचाहार के ग्रामपंचायत कन्द्ररावा में किया गया।
डॉ भारत भूषण प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ऊँचाहार ,श्री राम बहादुर चौरासिया,एवं अन्य ग्राम वासी द्वारा गौपूजन करके शिविर का शुभारंभ किया गया, साथ में बड़ी संख्या में पशु पालक की उपस्थित रही।
उक्त कार्यक्रम में 687 पशुओं का चिकित्सा, क्रीमनाशक दवापान,बधियाकरण, टीकाकरण, कृतिम गर्भाधान, बांझपन चिकित्सा आदि के साथ साथ पशुपालकों को गौवंसियो को निराश्रित बनाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु जागरूक किया गया।
रोजगार हेतु किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)पशुपालन घटक ,पशुधन बीमा, पशुओं में विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण ,क्रीमनाशक दवापान से होने वाले लाभ से भी अवगत कराया गया।
वर्तमान में अमृत महोत्सव के अंतर्गत संचालित हो रही 75 लाख निशुल्क कृतिम गर्भाधान योजना का लाभ उठाने हेतु आह्वान किया गया। 300 रुपये प्रति कृतिम गर्भाधान से सेक्ससोर्टेड सीमेन द्वारा होने वाले लाभ से पशुपालकों को भी बताया गया।