फिल्म ‘ज्विगाटो’ सिल्वर स्क्रीन पर आधी अधूरी कहानी के साथ आई नजर, फिल्म ऐसा फीडबैक

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं।6 साल पहले कपिल की फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज हुई थी जिसके बाद अब उनकी ज्विगाटो आ गई है। आज 17 मार्च को फिल्म रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होने पर आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का रिव्यू।

फिल्म एक ऐसे  परिवार की कहानी है जिस पर आर्थिक मुसीबत आ पड़ी है।  ज्विगाटो के लीड रोल को अपनी नौकरी से हाथ धोने के बाद फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करना पड़ रहा है। पत्नी प्रतिमा चाहती है कि वह भी कुछ काम कर ले। दोनों के दो बच्चे हैं, स्कूल में पढ़ते हैं। घर पर बूढ़ी मां भी है। अब एक तरफ नौकरी का संघर्ष है तो दूसरी तरफ परिवार की जिम्मेदारियों हैं और इन दो पाटों के बीच पिसती सी चलती है फिल्म ‘ज्विगाटो’ की कहानी।

फिल्म में वो रियालिटी नहीं दिखी जिसस वास्तव में लोवर मिडिल क्लास की फैमिली हर दिन रूबरू होती होगी। बेशक इस फिल्म पर और रिसर्च की जरूरत थी। पहली बात तो फिल्म कहानी में ही मात खा जाती है।

अभिनय की तो लीड रोल में नजर आने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा का अभिनय फीका साबित हुआ।  यह नंदिता दास के साथ ही साथ कपिल शर्मा की बतौर एक्टर तीसरी फिल्म है।

Related Articles

Back to top button