विद्युत अधिकारियों की हड़ताल से जसवंतनगर में कई घंटे से बिजली फेल
जसवंतनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश विद्युत कारपोरेशन के अफसरों इंजीनियरों, जूनियर इंजीनियरों , ऑपरेटरो और लाइनमैनो की हड़ताल के कारण जसवंतनगर कस्बे में पिछले कई घंटों से विद्युत आपूर्ति ठप है।
बताया गया है कि रायनगर से आने वाली 33 केवी की लाइन में फाल्ट आने से जसवंत नगर के कैस्थ स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति दोपहर 1 बजे से ठप हो गई है। यह विद्युत आपूर्ति दोपहर में वर्षा होने के कारण लाइन में फाल्ट आ जाने के चलते हुई है।33 केवी लाइन का शट डाउन केवल एसडीओ अथवा जूनियर इंजीनियर द्वारा ही लिया जा सकता है। यहां के यह दोनों अफसर हड़ताल पर हैं ।अतः देर शाम तक 33 केवी लाइन को दुरस्त कराने का कोई धनी धोरी नहीं था।
विद्युत हड़ताल के चलते बुधवार से ही उपखंड अधिकारी जसवंतनगर ए के सिंह, अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार , टी जी 2, राजकुमार, सतीश गौतम, राकेश कुमार तथा सभी लाइनमैन हड़ताल पर चले गए हैं।
यहां नगर के दो विद्युत केंद्रों पर केवल इमरजेंसी ऑपरेटर ही कार्य कर रहे हैं। हड़ताल के मद्देनजर पुलिस ने विद्युत उपकेंद्र पर निगरानी बढ़ा दी है।
*वेदव्रत गुप्ता