ब्रह्माणी देवी मेला की तैयारियों को लेकर अफसरों ने लिया जायजा

*उप जिलाधकारी कौशल कुमार रहे मौजूद *क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने देखा चप्पा चप्पा

फ़ोटो: मंदिर परिसर में पूजारी से बातचीत करते उपजिलाधिकारी

जसवन्तनगर(इटावा)। बीहड़ क्षेत्र में विराजमान देवी ब्रह्माणी का अगले सप्ताह से शुरू हो रहे विराट देवी मेला को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को अमली जामा पहनाने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिया।

उल्लेखनीय है किआगामी 22 मार्च से ब्रह्माणी देवी का मेला शुरू हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को ब्रह्माणी मंदिर का दौरा किया गया।

दोपहर को उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ,क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, तहसीलदार प्रभात राय ने मंदिर के पुजारी प्रेम किशोर से वहां की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से पूछताछ की ।

इन अधिकारियों ने मंदिर परिसर में पैदल भ्रमण कर बारीकी से व्यवस्थाओं को परखा और मेले में लगने वाले झूले, खेल तमाशा तथा दुकानों के बारे में भी जानकारी ली। उनकी जगह को सुनिश्चित किया। बताते हैं कि इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु ब्रह्माणी मंदिर पहुंचते हैं और 500 से ज्यादा झंडे चढ़ाये जाते हैं।

इस निरीक्षण के दौरान बलरई थाना प्रभारी अल्माह अहिरवार मय फोर्स के मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button