जसवंतनगर के दोनों जैन मंदिरों से उठेगी पालकी यात्रा

*आदिनाथ भगवान का जन्म और तब कल्याण दिवस आज

फोटो:- आदिनाथ भगवान

जसवंतनगर (इटावा)। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभ देव,जिन्हें आदिनाथ भगवान के रूप में भी पूजा जाता है, का गुरुवार (यानि आज)को जन्म व तप कल्याणक दिवस है।

इस मौके पर नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जैन बाजार एवं महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा से प्रातः 7 बजे से तीर्थंकर आदिनाथ की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी।इससे पूर्व दोनों मंदिरों में सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना आयोजित है।

यह जानकारी जैन समाज जसवंत नगर के प्रवक्ता आराध्य जैन और चेतन जैन ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि ऋषभ देव जी का जन्म शाश्वत नगरी अयोध्या में हुआ था। उन्होंने तप प्रयागराज में संगम तट पर किया था।जहां से उन्हे आदिनाथ भगवान के नाम की ख्याति मिली और वह इस नाम से जाने जाने लगे। उन्हे प्रातःकाल उत्तम लग्न में मातारानी मरुदेवी ने जन्म दिया था।

लुधपुरा मंदिर में पालकी यात्रा की तैयारियां देवेंद्र जैन बल्ले जैन, निक्का जैन, पिंटू जैन सत्य प्रकाश जैन की मौजूदगी में दिन भर चली। पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से शरीक होने और धर्म लाभ उठाने की अपील की गई है।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button