IND vs NZ: भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा हुआ रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह

भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। इस दौरे पर भारत को दो टेस्ट मैच और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस दौरे को फिलहाल स्थगित कर दिया है.

नवंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह दौरा शेड्यूल किया जा सकता है। न्यूजीलैंड में कोविड-19 को लेकर सख्त क्वारंटाइन के नियम हैं।

एफटीपी के मुताबिक बांग्लादेश को न्यूजीलैंड में दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है, इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है।

Related Articles

Back to top button