अहीर टोला में कूढ़े के ढेरों ने बनाया मोहल्ला को नारकीय
*लोगों ने आक्रोश जताया
फ़ोटो: मंदिर के समीप सड़क पर पड़ा कूड़ा
जसवन्तनगर(इटावा)। मोहल्ला अहीरटोला साला मंदिर के समीप कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को दुर्गंध के चलते निकलना मुश्किल है।
जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी दिनेश कुमार, भागीरथ यादव, कौशलेंद्र, सोनू ,प्रशांत कुमार ,राजा आदि लोगों का है कि लगभग 1 वर्ष से यह समस्या बनी हुई है मार्ग पर गलियो की गंदगी मंदिर के समीप सड़क पर डाल दी जाती है तथा नगरपालिका द्वारा कोई कर्मचारी उठाने भी नहीं आता है। इस गंदगी के चलते बीमारियां फैलने की आशंका भी बनी हुई है और आने जाने का रास्ता भी अवरुद्ध हो जाता है। सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों का आना-जाना भी इसी मार्ग से होता है। यहां पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शिव जी के मंदिर पर आते जाते हैं इस संबंध में नगर पालिका परिषद में शिकायत भी की गई है मगर अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है।
अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है जल्द ही इस समस्या का निदान किया जाएगा।
*वेदव्रत गुप्ता