उचक्को ने साइकिल के हैंडल से झोला उतारकर 74000 रुपए किए पार , मुकदमा दर्ज 

माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता।अजीतमल

बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे युवक की साइकिल पर टंगे झोले को उतारकर उचक्को नगद रुपए सहित पासबुक आदि सामान पार कर दिया बाबरपुर तिराहा के भीड़भाड़ वाले स्थान पर हुई घटना को लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाजपुर निवासी शिवराज सिंह पुत्र सीताराम अपनी मॉ मिथलेश कुमारी के साथ अजीतमल कस्बे में स्थिति स्टेट बैंक और वड़ौदा यूपी बैंक से रूपयंे निकालने आये थे। शिवराज ने बताया कि दोनो बैंको से 74000रू0 निकाल कर वह बाबरपुर बाजार पहुचे जहा पर माता जी को टेम्पो में बैठाकर गॉव भेज दिया तथा वह दवा लेने के लिये बाबरपुर तिराहे पर एक मेडीकल स्टोर के सामने अपनी साइकिल खड़ी कर दवा खरीदने लगे जैसे ही वह दवा लेकर साइकिल के पास आये तो देखा कि साइकिल से झोला गायब है। उसने आसपास तलाश की लेकिन झोले का पता नहीं चला घटना के बाद उसने लिखित तहरीर पुलिस को दी उसने बताया कि झोले में 74000 रूपयो के अलावा आधारकार्ड एवं दोनो बैको की पासबुक सहित जरूरी कागजात भी थे कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के संबंध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है बाजार मे लगे सीसी कैमरो के माध्यम ये चोर की तलाश की जा रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button