गांव के युवको ने कबाड़ी के साथ की मारपीट

बंधक बनाकर कबाड़ी को मारा

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर/औरैया। प्लास्टिक सिटी के अंतर्गत प्रतापपुर गांव में लड़कों ने कबाड़ी के साथ मारपीट कर दी।दिए गए प्रार्थना पत्र में अमन अली जमुही निवासी ने बताया आज दोपहर प्रतापपुर गांव में कबाड़ी का सामान खरीद रहा था। तभी गांव की गौतम सिंह नायक पुत्र कप्तान सिंह ने अपना सामानको महंगा खरीदने को कहा। मना करने पर गाली गलौज करने लगे। बाद मुझे मारने पीटने लगे ।

जहां से कबाड़ी ने भाग कर अपनी जान बचाई। मेरी मोटरसाइकिल को भी पलट दिया था तोड़फोड़ कर दी। दिए गए प्रार्थना पत्र में चौकी इंचार्ज में मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है

Related Articles

Back to top button