क्या Bigg Boss 15 में दिखेंगीं निधि भानुशाली ? शो में हिस्सा लेने की अटकलों पर एक्ट्रेस ने कहा ये
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू के किरदार में नजर आने वालीं निधि भानुशाली अक्सर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. खासतौर से इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट को लेकर.
निधि भानुशाली खबरों से दूर थीं लेकिन अब अचानक फिर से उन्हें लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. खबर है कि निधि भानुशाली को बिग बॉस 15 के मेकर्स ने अप्रोच किया है. और वो इस शो का हिस्सा बन सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेकर्स ने उन्हें शो में आने के लिए अप्रोच किया है. वैसे हो सकता है कि इतने बड़े प्लेटफॉर्म को निधि हां कह दें क्योंकि फिलहाल वो किसी शो में नजर नहीं आ रही हैं.
पलक को भी इस रोल में काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं बात करें निधि की तो निधि हाल ही में अपने रोड ट्रिप को लेकर काफी खबरों में छाई रहीं. अपने खास दोस्त और अपने पेट डॉग के साथ लंबी छुट्टियों पर निकली निधि भानुशाली ने कई राज्यों में रोड के जरिए घूमी थीं.