वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कराई फागिंग

 

इटावा, कोरोना काल व डेंगू , मलेरिया की रोकथाम हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने शहर के विभिन्न मुहल्लों उझैदी, वैरून पंसारी टोला, गाड़ीपुरा रोड़ चूड़ी बाजार, लालपुरा, छैराहा, राजागंज, हुईगंज, अकालगंज, कुंज गली, शाहगंज, राजागंज हाता, कटरा टेक चंद्र, पचराहा, सी.ओ.आफिस , पुराना शहर चौकी आदि स्थानों पर कल हमेशा की तरह स्वयं साथ जाकर सायं कालीन बेला से रात्रि बेला तक फागिंग कराई ।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि हमें ये पूरा ध्यान रखना होगा कि मच्छरों की संख्या व बढ़ने पाय इसलिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा, कहीं भी पानी को इकट्ठा न होने दें, साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी ओवैस, गौरव, आदि सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button