देश में अमन चैन का पैगाम लेकर पदयात्रा पर निकले युवा
*अजीतमल कस्बे के हाईवे पर पद यात्रियों का किया गया उत्साह वर्धन
माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल
आपसी सौहार्द , भाईचारा देश में अमन चैन के पैगाम की दुआ को लेकर निकले मुस्लिम समुदाय के युवाओं का अजीतमल में स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से चलकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के धार्मिक स्थल देवा शरीफ तक पदयात्रा पर निकले ग्वालियर शहर के तीन युवा दोस्त सोनू वारसी, शाहरुख उद्दीन, कदीर खान का अजीतमल बाबरपुर कस्बे के हाईवे पर स्थानीय लोगों ने स्वागत कर उत्साहवर्धन किया इस दौरान यात्रा के उद्देश को लेकर कदीर खान ने बताया की ग्वालियर से करीब 500 किलोमीटर की पद यात्रा पूरी कर वह उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल देवा शरीफ बाराबंकी तक जायेगे उन्होंने बताया यात्रा का उद्देश देश में आपसी सद्भाव, अमन-चैन भाईचारा ,कायम रहे हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू मुस्लिम भाइयों को यह संदेश देना है 23 फरवरी को उन्होंने यात्रा शुरू की है और वह ग्वालियर, भिंड ,इटावा, अजीतमल औरैया, कानपुर ,उन्नाव, लखनऊ होते हुए देवा शरीफ पहुंचकर देश में अमन चैन के लिए दुआ करेंगे । अजीतमल कस्बे के हाईवे पर पद यात्रियों का राजा सिंह , अनिल गुप्ता, टिंकू गुप्ता ,भूरे खां, जितेंद्र कुमार आदि द्वारा स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया।