मां समूह के सदस्यों को प्रधानाचार्यो द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

मां परखेगी मिड डे मील की गुणवत्ता *मां समूह के सदस्यों को दी गई मिड डे मील मेन्यू तालिका की जानकारी

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में मिड डे मील की गुणवत्ता को परखने के लिए मां समूह का गठन किया गया।मां समूह को विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।प्रत्येक दिन मां समूह की एक अभिभावक महिला विद्यालय में आकर मिड मील की गुणवत्ता परखेगी।ताखा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बीईओ वीरेंद्र सिंह पटेल के निर्देशन में मां समूह को प्रशिक्षित किया जा रहा है।कंपोजिट विद्यालय दीग में दिनेश चौधरी ,कंपोजिट विद्यालय बकौली में अवधेश सिंह राठौर, उच्च प्राथमिक विद्यालय अमथरी में विकास यादव, प्राथमिक विद्यालय नगला महासिंह में अवधेश पाल,प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर में सुधीर शरण के द्वारा मां समूह को प्रशिक्षित किया गया।अवधेश सिंह राठौर ने बकौली में मां समूह को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि मिड डे मील में मां समूह की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए।प्रत्येक सदस्य को रोस्टर से विद्यालय आकर मिड मील की गुणवत्ता को परखना है ताकि आपके बच्चों को गुणवत्तायुक्त भोजन मिले।इस प्रशिक्षण में समूह की महिलाओं को उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया।मिड डे मील मेन्यू पर भी विस्तार से चर्चा की गई।इस मौके पर ओमप्रकाश,गीता दोहरे,प्रदीप पाल,प्रदीप चौहान,सचेंद्र कुमार,हरेंद्र कुमार,राजेंद्र राठौर,ब्रजेश गुप्ता ,गौरव गुप्ता ,आदेश दिवाकर समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button