अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जसवंतनगर इकाई गठित
*हिमांशु बने तहसील संयोजक
फोटो: नवगठित कार्यकारिणी
जसवंतनगर(इटावा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री तरुण बाजपेई के जसवंतनगर प्रवास के दौरान बिलैया मठ मंदिर के समीप दादा शिव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में नगर व तहसील इकाई का पुनर्गठन किया गया ।
जिसमें तहसील संयोजक हिमांशु प्रजापति ,तहसील सह सयोंजक ओम बघेल ,नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव ,नगर मंत्री राजन बाजपेई ,नगर सहमंत्री रोहित वर्मा , यश दुवे , हर्षित गुप्ता , मोहित वर्मा , हर्षित तिवारी ,हर्ष गुप्ता ,कन्हैया मिश्रा ,नगर एस एफ डी संयोजक विकास कश्यप एवं नगर सह संयोजक दिव्यांश शाक्य ,
नगर एस एफ एस संयोजक रोहित राजपूत एवं सह संयोजक अंकुश कुमार ,नगर राष्ट्रीय कला मंच संयोजक श्रेष्ठ मिश्रा एवं सह संयोजक अक्षित मिश्रा ,नगर खेल संयोजक शीटू यादव ,नगर स्वाध्याय मण्डल संयोजक अभि दुवे ,नगर इण्टर कॉलेज संयोजक श्रेयांस श्रीवास्तव एवं सह संयोजक प्रियांशू गुप्ता ,नगर महाविद्यालय कार्य संयोजक अनमोल कश्यप ,नगर आंदोलन संयोजक विजय नंदवंशी , नगर सोशल मीडिया संयोजक अनुभव गुप्ता ,नगर कार्यकारिणी सदस्य आयूष वर्मा ,
निखिल गुप्ता , अभय मिश्रा
को दायित्वों की जिम्मेदारी परिषद के ध्येय को मजबूती के साथ प्रत्येक छात्र – छात्राओ तक पहुंचाने को दी गई।
इसके तत्पश्चात आदरणीय विभाग संगठन मंत्री ने नवीन दायित्वधारी कार्यकर्ताओं के बधाई संबोधन को संबोधित करते हुए परिषद द्वारा छात्र हित व राष्ट्र हित में किए गए त्याग , बलिदान और समर्पण से भरे पड़े स्वर्णिम इतिहास पर भी प्रकाश डाला और उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई अभाविप की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा पर भी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित विधूना नगर विस्तारक दीपक वर्मा और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितिक गुप्ता ने भी नवीन दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को बधाई दी । रितिक गुप्ता ने कहा कि यह इकाई छात्र हित और राष्ट्र हितों के मुद्दो को लेकर अपना सर्वस्व देने को तैयार रहेगी ऐसा हम भरोसा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास करते है।
*वेदव्रत गुप्ता