तेज हवा से हाईवे किनारे खड़ा बबूल का पेड़ टेम्पो पर गिरने से टेम्पो चालक सहित 3 लोग बाल बाल बच गए,

अरूण दुबे भरथना

तेज हवा से हाईवे किनारे खड़ा बबूल का पेड़ टेम्पो पर गिरने से टेम्पो चालक सहित 3 लोग बाल बाल बच गएवही मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से सड़क यातायात भी बाधित हो गया।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग 91 ए पर नगला छिरयारन के सामने बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे तेज हवा चलने के दौरान मुख्य मार्ग किनारे खड़ा बबूल का पेड़ अचानक भरभराकर सड़क पर गिर पड़ा,इसी दौरान गुजर रहा टेम्पो भी चपेट में आ गया और पेड की टहनियों से दबकर क्षतिग्रस्त हो गया,हालांकि घटना में टेम्पो चालक अवनीश कुमार सहित टेम्पो में बैठा राजू निवासी भजोरपुरा भरथना सहित एक अन्य बाल बाल बच गए।

टेम्पो चालक अवनीश ने बताया वह भरथना की तरफ जा रहा था,सड़क पर जाते समय अचानक पेड़ टेम्पो पर गिर पड़ा,जिससे टेम्पो क्षतिग्रस्त हो गया,मेरे सिर पर व टेम्पो में बैठे दो लोगो के मामूली चोटें आई है।घटना में वह बाल बाल बच गए।

वही हाईवे पर पेड़ गिरने से भारी वाहनों ट्रक,डम्फर,बस आदि की लंबी कतारें लगने लगी,हालांकि छोटे वाहन कार, बाइक आदि का सावधानी पूर्वक अवागमन बना रह

Related Articles

Back to top button