ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कँधेसी  पचार में पंचायत घर पर स्वछता मिशन के तहत स्वछता के विषय में जानकारी दी।

अरुण दुबे भरथन

ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कँधेसी  पचार में पंचायत घर पर स्वछता मिशन के तह आंगनवाड़ी कार्यकत्री रामप्यारी व सहायिका नीरज देवी ने महिलाओं को हैंडवॉश कराके स्वछता के विषय में जानकारी दी

सर्व सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी की पत्नी रेखा तिवारी ने गांव की अन्य महिलाओं को जागरूक कर स्वछता के प्रति लापरवाही से होने वाली संचारी रोगों के उत्पन्न होने के बारे में अवगत कराया।

इस मौके पर रीमा देवी, सरस्वती, सीमा, मीना देवी, प्रेम लता, कामना देवी मौजूद रहीं।

 

 

भरथना

गोशाला में मौजूद गौवंशो की इयर टेंगिंग की गई।

क्षेत्र अंतर्गत जारपुरा ग्राम पंचायत में स्थित गौशाला का उपपशुचिकित्सा अधिकारी भरथना डॉ सत्येंद्र निगम ने डॉ युवराज आदि के साथ मौका मुआयना किया गया, उन्होंने गौशाला में कुछ बीमार गौवंशो के उपचार के संबंध में जानकारी लेकर उनकी समय से देखभाल व उपचार किए जाने की दिशा निर्देश दिए। इस दौरान श्याम बिहारी, नीलेश, पवन सिंह ,अमित कुमार व  गोविंद मौजूद रहे रिटेकिंग हुई।

ग्राम प्रधान सुमित यादव ने बताया कि गौशाला में करीब 100 गौवंश मौजूद है।

Related Articles

Back to top button