तो इस चीज़ को देखते ही राज कुंद्रा से इंप्रेस हो गई थीं शिल्पा शेट्टी व शादी के लिए कर दी थी ‘हां’
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इन दिनों गलत वजहों से सुर्खियां बटोर रहे हैं. राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को पोर्नोग्राफी के एक मामले में गिरफ्तार किया था.
फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में जेल में है. पोर्नोग्राफी केस में आने से पहले, राज और शिल्पा ने एक खुशहाल लाइफ जी है. वे सोशल मीडिया पर कपल गोल वाली तस्वीरें और पोस्ट शेयर करते थे.
शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि राज ने पेरिस में वायलिन बजाने वालों के साथ एक बैंक्वेट हॉल बुक किया था. उन्होंने शिल्पा से कहा था कि यह सिर्फ एक सामान्य लंच है और उन्होंने अपने पैरेंट्स से पहले ही पूछ लिया था. उन्होंने पांच कैरेट हीरे की अंगूठी के साथ मिठाई खाते हुए उन्हें(शिल्पा) को प्रपोज किया.
शिल्पा ने कहा कि जब उन्होंने अंगूठी देखी, तो वह हैरान रह गई ये ते पांच कैरेट की है. उन्होंने राज कुंद्रा को हां कहने में दो सेकंड का वक्त लिया, राज ने उनसे कहा कि शादी की अंगूठी इससे बड़ी होगी. उसने वहीं शादी के लिए भी हामी भर दी.