कंधेसी माता मंदिर पर बबलू भैया के द्वारा साप्ताहिक यज्ञ का कार्यक्रम सभी को किया आमंत्रित

चकरनगर/इटावा। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ साप्ताहिक महोत्सव का कार्यक्रम माता मंदिर कंधेसीघार में जिला पंचायत सदस्य के द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा आसपास और यमुना पार के तमाम गांव निवासी भक्तजन पंडित श्री राम अवस्थी जी के द्वारा मधुर वाणी से कथा का श्रवण किया जा रहा है।आयोजक बबलू भैया ने समस्त भक्त प्रेमियों को आमंत्रित किया है।

आपको बताते चलें कि चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव कंधेसी घार में बहुत ही ख्याति प्राप्त माता का देवी का मंदिर है जिसकी पूजा अर्चना सदियों पूर्वजों से लेकर आज तक की जा रही है। माता कंधेसी मैं अपनी आस्था को रखते हुए परीक्षित रामराज सिंह चौहान और उनके भाई राजेश सिंह चौहान उर्फ बबलू भैया प्रधान जी ने इस विशाल कार्यक्रम को बड़ी श्रद्धा और लगन के साथ शुरू किया। ग्रामीणों में जो बुजुर्ग हैं उनका मानना है कि हम लोग दूर-दूर से चलकर माता मंदिर कंधेसी में पूजा अर्चना और मनौती के लिए जाते हैं। यह कार्य पंचायत जिला पंचायत सदस्य बबलू भैया ने बहुत अच्छा किया इससे नई पीढ़ी को जानकारी भी प्राप्त हुई कि हम लोगों की माता कंधेसी में विराजमान है और उनकी पूजा-अर्चना समय-समय पर करना चाहिए। यह कार्यक्रम 20 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी को पूर्णाहुति और एक मई को भंडारा प्रसादी की व्यवस्था है।

Related Articles

Back to top button