भाविप संस्कार के कार्यक्रम में शिवपाल करेंगे, 21 कन्याओं के हाथ पीले
फोटो:-जानकारी देते श्याम मोहन गुप्ता मनोज गुप्ता
जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव रविवार ,26 फरवरी को यहां भारत विकास परिषद “संस्कार” शाखा द्वारा आयोजित सामूहिक निशुल्क विवाह समारोह में 21 कन्याओं के हाथ पीले करेंगे।
यह जानकारी भाविप संस्कार शाखा जसवंत नगर के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता, सचिव जवाहर लाल शाक्य, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने देते हुए बताया है कि यह कार्यक्रम मंचीय रामलीला परिसर, मिडिल स्कूल जसवंत नगर में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित होगा। शिवपाल सिंह यादव के अलावा भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश मेहरोत्रा तथा पूर्व प्रांतीय महासचिव मुन्ना लाल वर्मा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि संस्कार शाखा पिछले एक दर्जन वर्षों से नगर में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा कन्याओं का विवाह करवा चुकी है।
इस सामूहिक विवाह समारोह का प्रभारी पवन कुमार गुप्ता,हरिमोहन राजपूत, गणेश यादव को बनाया गया है। प्रबंधन समिति में कमल कुमार गुप्ता,ओमकार यादव ,मोहित गुप्ता ,डा विश्राम सिंह शाक्य ,शशि भूषण यादव ,ऋषि दीप गुप्ता ,डॉ प्रदीप यादव, कमलेश यादव, बृजेंद्र यादव, शैलेंद्र कुमार ,सुधीर शाक्य ,यशवर्धन ,सारदेव यादव जैसे समाजसेवी शामिल हैं।
विवाह समारोह प्रातः 9 बजे शुरू होगा और 11 बजे 21 दूल्हों की बारात नगर भ्रमण पर निकलेगी,जो राम सीता मंदिर से उठकर मिडिल स्कूल आएगी।जयमाला कार्यक्रम अपराह्न 1बजे और विदाई शाम 6 बजे नवयुगलों की होगी। सभी बारातियों के लिए संस्कार शाखा ने प्रीतिभोज की व्यवस्था नगर के दानदाताओं के सहयोग से की है। इन्हीं के सहयोग से दहेज में प्रत्येक विवाहित जोड़े को हजारों रुपए कीमत का घर गृहस्ती का सामान दहेज में दिया जाएगा।
*वेदव्रत गुप्ता