तो इस एक शर्त की वजह से हो पाई Gauahar Khan और Zaid Darbar की शादी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
एक्ट्रेस गौहर खान औऱ उनके पति बी-टाउन में फैन्स की फेवरेट जोड़ियों में से एक है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं.
और हाल ही में ये कपल शादी के 6 महीने बाद हनीमून के लिए गया था. लेकिन इसी बीच गौहर ने सभी के सामने एक चौंका देना वाला खुलासा किया है.
उन्होंने शादी के बाद का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, जैद ने मुझसे कहा था कि मैं तुम्हारे लिए, तुम्हारे काम का शेड्यूल सब मैनेज कर लूंगा, लेकिन अगर तुम शादी में मेहंदी नहीं लगवाओगी तो मैं शादी नहीं करूंगा. दरअसल, जैद को मेहंदी बहुत पसंद है और वो चाहते थे कि मैं शादी मेहंदी जरूर लगावाउं.
गौहर ने फिल्म का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि, 14 फेरे में मेरे हाथों में जो मेहंदी लगी है वो मेरी शादी की ही है. पता नहीं अल्लाह ने क्या प्लान बनाया, लेकिन शादी के बाद मुझे जो शूटिंग करनी पड़ी, वो सभी सीन्स शादी के ही थे तो मुझे कोई प्रोब्लम नहीं हुई.