युवा ग्रामीणों ने अन्हैया नदी पुल से वाहन चालकों के लिए एहतियात बरतने को बोर्ड लगाया 

इटावा/भरथना। इटावा-कन्नौज हाईवे पर बाहरपुर गांव के पास स्थित अन्हैया नदी पुल से आए दिन होने वालों हादसों की रोकथाम को जागरूक युवा ग्रामीणों ने वाहन चालकों के लिए एहतियात बरतने को बोर्ड लगाया गया।

सोमवार को बाहरपुर गांव के गौरव सिंह , सौरभ कुमार ,कल्लू सक्सेना ,संजू शाक्य अंशू ठाकुर आदि जागरूक युवाओं समेत ढकपुरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि कौशलेंद्र द्वारा अन्हैया नदी के दोनों ओर दुर्घटना बाहुल्य स्थल लिखा एक-एक बोर्ड लगाया गया है,जागरूक ग्रामीणों का मानना है कि अन्हैया नदी पुल के दोनों ओर तीव्र मोड़ है,आए दिन हादसे होते है,गनीमत है अब तक किसी हादसे में जनहानि नही हुई है।पुल के दोनों ओर तीव्र मोड़ पर वाहन चालको को एहतियात बरतने के लिए बोर्ड लगाएं है। बोर्ड लगने से हादसों में कमी आने की उम्मीद है।

बताते चले बीते सप्ताह बुधवार को इसी स्थान पर कार की टक्कर से छात्रों से भरी स्कूली वैन गहरे खड्ड में गिर गई थी,उसके दो दिन बाद संतुलन बिगड़ने से कार नीचे खड्ड में गिरने की घटनाएं हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button