जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर शिक्षा की गुणवत्ता को जांचा
प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर जिला अधिकारी ने देखी पठन-पाठन व्यवस्था
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय ककोर बुजुर्ग का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी तथा शिक्षा की गुणवत्ता को भी छात्र-छात्राओं से गिनती पहाड़ा आदि पूछ कर जाचा तथा अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका भी देखी जिसमें 5 शिक्षकों में मात्र एक प्रधानाध्यापक नन्दकिशोर उपस्थित पाए गए। प्रशिक्षु वर्तिका गौतम की बिना किसी सूचना के अनुपस्थित जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश डायट प्राचार्य को दिए।
शिक्षा का स्तर खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षा में गुणात्मक सुधार किए जाने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान भी पढ़ाया जाए।। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मध्यान्ह एमडीएम भोजन की गुणवत्ता सही न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एमडीएम गुणवत्ता के साथ तैयार किया जाए यदि भविष्य में पुनः जांच में कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय में कुल पंजीकृत 58 बच्चों में से मात्र 25 बच्चों की उपस्थिति पाए जाने पर कहा कि बच्चों को पंजीकृत संख्या के अनुरूप बुलाकर शिक्षा दी जाए तथा गांव मैं प्रधान के द्वारा बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए अल्लाह को के साथ बैठक भी की जाए तथा अविभावकों से ड्रेस के संबंध में वार्ता भी करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बच्चों को टॉफी वितरित की तथा बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा।