क्षय दिवस पर सी॒चसी सरसईनावर में टीवी के पांच मरीजो को डाक्टरो ने लिया गोद

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। क्षय दिवस पर सी॒चसी सरसईनावर में टीवी के पांच मरीजो को डाक्टरो ने गोद लिया डिप्टी सीएमओ ने इस दौरान आयोजित कार्यक्रम मे कहा भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के संकल्प मे हम सबको एक साथ जुटना होगा।

15 फरबरी को क्षय दिवस के अवसर पर सीएचसी सरसईनावर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएमओ डाक्टर बलराज सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जी का सकंल्प 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कराना है इसके लिए हम सबको लगातार प्रयास करने होंगे टीबी के शुरुआती लक्षणों की जानकारी जन जन तक पहुंचाना होगा हम यदि लोगो के बीच जाकर यह संदेश दे पाएंगे कि टीबी अब लाइलाज नही है इसका उपचार संभव है और सभी सरकारी अस्पतालों मे मुफ्त इलाज है तो बीमारी को फैलने से पहले ही हम काबू पा सकते हैं आयोजित समारोह में आए टीबी के मरीजो को पोषण आहार वितरित किए गए इस दौरान वरिष्ठ स्वास्थ पर्यवेक्षक डाक्टर महेंद्र प्रताप सिंह डाक्टर डाक्टर हर्षवर्धन डाक्टर रफ्तजंहा धर्मवीर व दीपलता ने एक एक टीबी के मरीज को गोद लिया इस दौरान सचिन चौहान अभिषेक कुमार पुष्कर शुक्ला सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button