चित्रकूट से कासगंज जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक अब्बास अंसारी को भेजा जेल
ऊसराहर (घनश्याम शर्मा)।चित्रकूट से कासगंज जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भेजा गया विधायक अब्बास अंसारी को बुदेंलखंड एक्सप्रेस-वे से निकले काफिले को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा पुलिस ने अपनी निगरानी मे मैनपुरी जनपद की सीमा तक काफिले को छोडा।
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के विधायक वेटे अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल मे बंद थे पिछले दिनो उनकी पत्नी द्वारा जेल मे अब्बास से गोपनीय मुलाकात के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने अब्बास अंसारी को अब चित्रकूट जेल से हटाकर कासगंज जेल मे भेज दिया है बुधवार को अब्बास को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल ले जाने के लिए भारी पुलिस फोर्स के बीच काफिला रवाना हुआ बुदेंलखंड एक्सप्रेस-वे के रास्ते इटावा जनपद की सीमा पर जब काफिला पहुचा तो इटावा सीमा मे टोल बैरियर से ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम काफिले को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लेकर पहुचे उन्होंने अब्बास के काफिले को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 93 पर करहल मे मैनपुरी जनपद की सीमा तक ले जाकर छोडा आगे मैनपुरी पुलिस काफिले को आगे लेकर बड गई अब मुख्तार अंसारी बांदा जेल में है तो उनके बेटे अब्बास कासगंज जेल मे होंगे और अब्बास की पत्नी निकहत चित्रकूट जेल मे रहेगी।