उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने की प्रेस वार्ता 

अधिक से अधिक व्यापारियों से मिस्डकॉल के माध्यम से संगठन में जुड़ने की अपील

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। औद्योगिक नगरी दिबियापुर में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक हुई।बैठक के बाद व्यापारियों ने प्रेस वार्ता की। जिसमें व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश नगर के व्यापारियों को संगठित करना है। जिससे किसी भी व्यापारी भाई को किसी प्रकार की कोई समस्या हो,तो तुरंत ही संगठन द्वारा व्यापारी की मदद दी जा सके। आज सुबह व्यापारी भगवती गंज में राजा भैया ज्वेलर्स के यहां एकत्रित हुए, और व्यापारियों के हित में एक मीटिंग की गई। जिसमें व्यापारियों द्वारा होने वाली समस्याओं पर विचार किया गया। जिस पर प्रकाश डालते हुए उद्योग व्यापार के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने सभी से समस्याओं के समाधान का प्रस्ताव दिया और व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सोनी उर्फ राजा भैया ने आज मिस कॉल की शुरुआत कराई। जिससे किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो तथा नगर में बनने वाले 4 लाइन पर भी चर्चा की गई क्योंकि नगर के बीच से निकलने वाली फोर लाइन से भी व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा उद्योग व्यापार मंडल लगातार ही दिव्यापुर में बाईपास की मांग कर रहा है जिससे व्यापारियों का कम से कम नुकसान हो और व्यापार करने में सहूलियत मिल सके। आज की मीटिंग में

उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज,जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सोनी उर्फ राजा भैया नगर महामंत्री धीरज शुक्ला ,युवा नगर अध्यक्ष सौरभ दुबे,नगर महामंत्री गोविंदा सोनी ,रामपाल सिंह सेंगर, मुशाहिद,कुलदीप राजपूत, दिलीप गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button