हत्या की घटना का अनावरण, आलाकत्ल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ रायबरेली 

रायबरेली अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 15 फरवरी 2023 को थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 50/2023 धारा-452,302 भादवि व से संबंधित अभियुक्तगण 1-अनुज सिंह उर्फ रोलू सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी जफरापुर थाना भदोखर रायबरेली, 2-उमा पुत्री इन्द्रपाल पासी निवासी गोसुवापुर मजरे बेला खारा थाना भदोखर रायबरेली को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है तथा घटनास्थल से ह्यूमन एंड टैक्नीकल साक्ष्य संकलन एवं विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 13 फरवरी 2023 को थाना भदोखर क्षेत्रांतर्गत गोशवा पुर मजरे बेलाखारा गांव में एक 12 वर्षीय बालक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी । प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं प्रभारी निरीक्षक भदोखर/फॉरेंसिक टीम/पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भदोखर में मुकदमा अपराध संख्या-50/2023 धारा-452,302 भादवि व धारा 3(2)v एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की प्रारम्भ की गयी थी ।

*पूछताछ का विवरण-*

पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्ता उमा के पिता पानीपत में काम करते हैं तथा माता दिनाँक 11 फरवरी 2023 को भीलमपुर गांव मे निमन्त्रण मे गयी थी। घर में भाई-बहन अकेले थे। गांव के बाहर 01 किमी0 दूर अभियुक्त अनुज उर्फ रोलू का ट्यूबेल है जहां पर उमा अक्सर रोलू से मिलने जाया करती थी। दिनाँक 11/12 फरवरी 2023 की रात्रि को रोलू से ट्यूबेल पर मिलने गयी थी वापस आयी तो भाई प्रांशू कहने लगा कि कहा गयी थी मैं यह बात मां से बताउंगा। इस बात से उमा काफी डर गयी और उसे यह चिंता हो गयी कि यह मां को बता देगा। अभियुक्त व अभियुक्ता दोनों लोग फोन पर कई बार बात किये और प्रांशू को मारने की योजना बनाये। दिनांक 13 फरवरी 2023 की रात्रि को जब प्रांशू सो गया तो अभियुक्ता उमा ने फोन करके अपने प्रेमी को बुलाया और चाकू व कुल्हाड़ी से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी। मारने के बाद अभियुक्त वहां से चला गया और घर पहुंचकर फोन किया कि प्रांशू जिन्दा तो नहीं है तो उमा ने बताया कि वह मर चुका है। अभियुक्त ने उमा से कहा कि अब तुम शोर मचाना कि गांव का अंकित यादव प्रांशू को मारकर चला गया है। योजनानुसार ये लोग पूर्व में निर्धारित कर लिये थे कि गांव के अंकित यादव जो पूर्व में हत्या के मुकदमे में अभियुक्त रह चुका हैं जिससे लोगों को शक भी नहीं होगा। रोलू से बात करने के बाद उमा ने अपनी दादी से बताया एवं शोर मचाया कि मेरे भाई प्रांशू को गांव के ही अंकित यादव व दूसरे गांव का एक व्यक्ति, 02 व्यक्ति अज्ञात मारकर चले गये हैं। जबकि विवेचना व पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि अभियुक्ता उमा व अभियुक्त अनुज उपरोक्त का आपस में पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था भाई के देख लेने पर उन दोनों ने प्रांशू को मारकर हत्या कर दी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*

1-अनुज सिंह उर्फ रोलू सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी जफरापुर थाना भदोखर रायबरेली ।

2-उमा पुत्री इन्द्रपाल पासी निवासी गोसुवापुर मजरेबेला खारा थाना भदोखर रायबरेली ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अनुज सिंह उर्फ रोलूः-*

1-मु0अ0सं0-50/2023 धारा-452/302 भादवि0 व धारा 3(2)v एससी/एसटी एक्ट थाना भदोखर रायबरेली।

2- मु0अ0सं0-656/2022 धारा-147/323/504/506 भादवि0, थाना भदोखर रायबरेली ।

3-मु0अ0सं0-356/2019 धारा-323/504/506 भादवि0, थाना भदोखर रायबरेली।

*बरामदगी-*

01 अदद छुरा (आलाकत्ल)

03 अदद मोबाइल (अभियुक्त व अभियुक्ता का)

01 अदद कुल्हाड़ी (आलाकत्ल)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार थाना भदोखर रायबरेली ।

2- उप-निरीक्षक नितिन मलिक थाना भदोखर रायबरेली ।

3- मुख्य आरक्षी राना सिंह थाना भदोखर रायबरेली ।

4- महिला आरक्षी नीरज शाश्वत थाना भदोखर रायबरेली ।

5- महिला आरक्षी श्रेया त्रिपाठी थाना भदोखर रायबरेली ।

6- आरक्षी गनेश सिंह थाना भदोखर रायबरेली ।

Related Articles

Back to top button