जसवंतनगर और बलरई थानों में त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठकें

फ़ोटो: जसवन्तनगर तथा बलरई में आयोजित पीस कमेटी की बैठक

जसवन्तनगर(इटावा)। शिवरात्रि व होली पर्व को लेकर जसवंतनगर और बलरई थानों के परिसरों में शांति एवं सौहार्द के लिए बैठकें आहुत की गईं। इन दोनों पर्वों को शांति व भाईचारे के साथ मनाए जाने तथा साफ सफाई व पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के मद्देनजर बिंदुबार चर्चा हुई।

जसवन्तनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने लोगों से अपील की कि वह होली तथा महाशिवरात्रि के पर्व को आपसी मेलजोल के साथ मनाएं। यदि किसी आसामाजिक तत्व से गड़बड़ी की आशंका अथवा कोई अन्य शिकायत हो, तो फोन पर उन्हें सूचना दें। सूचना देने और फोन करने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा, साथ ही फौरी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर पालिका के कई सभासद तथा ग्राम प्रधान भी मौजूद थे।

बीहड़ इलाके में स्थित बलरई थाने में प्रभारी निरीक्षक रजनीश कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में होली तथा शिवरात्रि के पर्व शांतिपूर्वक ,आपसी भाई चारे के साथ मनाने की अपील की गई। उपनिरीक्षक संजय सिंह, थाना स्टाफ व ग्राम प्रधान तथा संभ्रात व्यक्ति बड़ी संख्या में मौजूद थे।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button