इन्वेस्टर समिट डे का हुआ आयोजन

*जिले में 2100 करोड़ के निवेश के आए प्रस्ताव *पीएम के भाषण का लाइव प्रसारण देखा

रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। इन्वेस्टर डे का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के इंवेस्टर्स को आमंत्रित किया गया। इस दौरान लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण किया गया। साथ ही इनवेस्टर को जिले में सुविधाएं और सहूलियत देने की भी बात कही गई।शहर के एक गेस्ट हाउस में डीएम पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में इन्वेस्टर डे का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आगाज लखनऊ में हो रहा है। आयोजन के लिए लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण हुआ, जिसे यहां लाइव प्रसारित किया गया।इस इंवेस्टर्स समिट में 29 लाख 92 हजार करोड़ के 18,643 एमओयू साइन हुए हैं। डीएम पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी के विकास में इन्वेस्टर समिट बहुत ही कारगर होगी। डीएम ने इनवेस्टर को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। बताया जिले में 21,00 करोड़ इन्वेस्ट के प्रस्ताव आ गए हैं। जिनके और बढ़ने की संभावना है। इस मौके पर अधिकारियों और व्यापारियों के अलावा आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्र–छात्राएं भी मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button