साले की शादी मे जीजा ने की अपने ससुर की बंदूक से हर्ष फायरिंग.करना पड़ा मंहगा

ऊसराहार। रोजगार सेवक ने अपने साले की शादी की खुशी में अपने ससुर की बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी और बंदूक चलाने का अपने साले से बीडियो बनवाकर खुद अपने स्टेटस पर लगा दिया अब बीडियो वायरल होने पर असलाह जब्त होने की नौबत है।

गुरूवार को एक बंदूक से फायर करने का बीडियो वायरल हुआ तो जनपद मे हलचल मच गई बताया गया बीडियो ऊसराहर थाना क्षेत्र का है तो ऊसराहार पुलिस सक्रिय हो गई लेकिन बाद मे पता चला बंदूक चलाने वाला ऊसराहर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और हर्ष फायरिंग का जो बीडियो वायरल हो रहा है वह चौबिया थाना क्षेत्र के संतोषपुर पचार का है बताया जाता है ऊसराहर थाना क्षेत्र के कुदरैल ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक राहुल कुमार के साले की शादी सात फरवरी को थी तो जीजा जी अपने ससुराल संतोषपुर पचार पहुचे और अपने साले की शादी की खुशी में अपने ससुर वीरेन्द्र सिंह की लायसेंसी बंदूक घर से उठा लाए घर के बाहर खडे कुछ लोगो के बीच राहुल ने बंदूक से फायर कर ससुराल मे अपना रूतवा जताया फायर करने के दौरान अपने साले से एक बीडियो भी बनवाई बाद मे राहुल ने इस बीडियो को अपने स्टेटस पर लगा दिया बताया जाता है किसी ने स्टेटस से बीडियो को उठाकर मीडिया तक पहुचा दिया जिसके बाद हर्ष फायर करने का यह बीडियो वायरल होने लगा वीडियो वायरल होते ही इसकी जानकारी ऊसराहर पुलिस को लगी तो कार्रवाई के लिए ऊसराहार पुलिस जुट गई थानाध्यक्ष गंगादास गौतम अपने चौकी इंचार्ज संजय कुमार को पूरे मामले की जांच मे लगाया तो पता चला बीडियो तो सही है लेकिन यह फायरिंग ऊसराहर थाना क्षेत्र मे नही बल्कि चौबिया क्षेत्र के संतोषपुर पचार मे हुई है थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया पहले तो वह पूरे मामले मे असलाह निरस्त सहित अन्य कारवाई करने तैयारी कर रहे थे लेकिन जांच मे पता चला घटना चौबिया थाना क्षेत्र की है इसलिए चौबिया पुलिस को कार्रवाई के लिए बताया गया है रोजगार सेवक राहुल ने बताया उसने अपने ससुर की लायसेंसी बंदूक से फायर की थी बीडियो उसके साले ने बनाया था इसपर कारवाई होगी इसकी जानकारी नही थी नही तो वह फायरिंग नही करता और .. लो हो गई कार्रवाई.. साले साहब की खुशी अब ससुर और दामाद दोनो पर भारी पड गई है. पूरे मामले में चौबिया पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button