मोहब्बतपुर स्कूल में गंदगी और शिक्षकों के न आने की शिकायत पर एबीएसए का छापा

फोटो: मोहब्बतपुर गांव के स्कूल में गणित पढ़ाते एबीएसए अकलेश कुमार सकलेचा

जसवंतनगर(इटावा)। बीआरसी जसवंत नगर से संबद्ध मोहब्बतपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में गंदगी रहने और शिक्षकों के प्रायः गैरहाजिर रहने आदि शिकायतों को लेकर मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश कुमार सकलेचा अचानक स्कूल पहुंच गए और और बारीकी से स्कूल की व्यवस्थाओं को चेक किया।

स्कूल पहुंचे श्री सकलेचा ने बच्चों से गणित के सवाल हल कराए। उन्होंने खुद ब्लैक बोर्ड पर त्रिभुज चतुर्भुज आदि बनाते हुए बच्चों को खुद काफी देर रेखा गणित पढ़ाया। ।अन्य विषयों के भी सवाल पूछे। उन्हें जिन शिक्षकों की गैर हाजिरी और अक्सर लेट आने की शिकायतें मिली थी ,उनको बुलाकर उनकी अच्छी खासी क्लास लगाई।

बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तक और उसकी पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने प्रधानाचार्य को बुलाकर जवाब तलब करते कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के समय पर नहीं आने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। उन्हें दो अध्यापक स्कूल से छुट्टी पर मिले। मैदान में फैली गंदगी पर कड़ी नाराजगी जताई। हालांकि कक्षाओं में व्यवस्थाऐं ठीकठाक थीं। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर आदि चैक किये। इस दौरान राघवेंद्र सिंह,राजवीर सिंह,उमेश कुमार, स्वेता सहायक अध्यापक आदि लोग भी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button