मीरखपुर पुठिया में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित, सैफई टीम चैंपियन
मीरखपुर पुठिया में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित, सैफई टीम चैंपियन
जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र के मीरखपर पुठिया गांव मेंए आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सैफई टीम ने सिसहाट क्लब की टीम को रोमांचक फाइनल में हराकर विजेता टीम बनने का गौरव प्राप्त किया।
टूर्नामेंट का भव्य उद्धघाटन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ के प्रांगण में मुख्य अतिथि एम एस जे एच, स्कूल भरथना के प्रधानाचार्य ब्रजेश यादव द्वारा फीता काट कर किया गया।
टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया और दिन भर मैच चले। प्रत्येक टीम ने अपने खेल के प्रदर्शन से दर्शको को बांधे रखा।
पहला सेमीफाइनल मैच मुरैना व सैफई के मध्य खेला गया, जिसमें सैफई टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सिसहाट व मैनपुरी के मध्य खेला गया ।बहुत ही रोमांच से भरे मुकाबले में सिसहाट ने मैनपुरी टीम पर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
अंत में फाइनल मैच सिसहाट एवं सैफई के मध्य हुआ, आकर्षक खेल का प्रदर्शन करते हुए सैफई टीम ने विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ।सिसहाट टीम को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विश्वनाथ प्रताप सिंह विधायक प्रतिनिधि द्वारा टीमों को पुरस्कार बांटे गए। निर्णायक की भूमिका लालू प्रसाद यादव ,बलबीर यादव, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह ने निभाई ।संचालन उमेश चन्द्र यादव ने किया।
विशेष सहयोग वेदपाल ग्रामप्रधान, रामबहादुर बाबा ,चरण सिंह ,रविन्द्र ,रवि यादव, ऋषि यादव, विजय बहादुर ,भानु प्रताप, कौशलेंद्र ,राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक, सत्यनारायण प्रसाद समेकित शिक्षा ने दिया।
फोटो प्रतियोगिता का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि एवं पुरस्कार बांटते विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव