सड़क निर्माण के साथ नाली न बनने पर ग्रामीण भारी आक्रोशित

*औरैया में काम रुकवाया, कहा- जब तक नाली नहीं बनेगी तब तक सड़क नहीं बनने दी जाएगी

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*औरैया।* विकासखंड की ग्राम पंचायत दरबटपुर के मजरा ततारपुर कला में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने नाली निर्माण न होने से आक्रोश जताते हुए काम रुकवा दिया और उच्चाधिकारियों से मामले का निस्तारण किए जाने की मांग की है। दरबटपुर के मजरा ततारपुर कला निवासी भैयालाल, राजू सिंह, अर्जुन, गजेंद्र, भूरे, रेनू ,गुड्डन एवं नाथू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है, पर सड़क निर्माण के साथ यहां पर नाली निर्माण नहीं कराई जा रही है। बताया कि विभाग द्वारा जो सड़क बनाई जा रही है वह सड़क से ऊंची है। इस कारण जल निकासी की समस्या उनके सामने आकर खड़ी हो जाएगी।उन्होंने कहा कि इस काम को ग्रामीणों द्वारा रुकवा दिया गया है और मांग की गई है कि जब तक नाली का निर्माण नहीं होगा तब तक वह लोग सड़क पर नहीं बनने देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इसी मार्ग पर एक मंदिर भी पड़ता है तथा कई मकान भी हैं यदि सड़क ऊंची होकर बन जाती है तो जलभराव की समस्या यहां पर उत्पन्न हो जाएगी और घरों से निकलना निकलने वाला पानी उनके घरों में भरने लगेगा। यही नहीं मंदिर जाने का मार्ग भी अवरुद्ध हो जाएगा।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र नाली का निर्माण कराया जाए जिससे ही सड़क निर्माण शुरू हो सके। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने ठेकेदार से नाली निर्माण किए जाने की बात कही तो उसके द्वारा बताया गया बजट के अभाव में वह नाली का निर्माण नहीं करा सकेगा। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नाली का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button