समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण होः ज्ञानेंद्र सिंह
चकरनगर/इटावा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार चकरनगर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस मौके पर 16 शिकायतें दर्ज हुईं जिसमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया बाकी के प्रार्थना पत्रों पर पीठासीन अधिकारी ने कड़ी हिदायती आदेश देते हुए कहा कि वांकी बचे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से होना चाहिए।
ज्ञातब्य हो कि तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस मौके पर 16 फरियादियों ने अपनी शिकायतों के साथ समस्याएं रखीं जिसमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें खंड विकास से संबंधित आईं पीठासीन अधिकारी ने सभी विभागों के जिम्मेदाराना को समय से पूर्व प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया लेकिन यहां पर विचारणीय तथ्य यह है कि विकासखंड के जिम्मेदारान पहले से ही जानते थे इसीलिए वह तहसील दिवस में नदारद दिखाई दिए, लेकिन वहीं पर पैरा लीगल वालंटियर अश्वनी त्रिपाठी शिकायत कर्ताओं की मदद करते देखे गए। कुछ जानकारों का मानना है कि यदि खंड विकास कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी सभी मौके पर होते तो कुछ और भी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा सकता था। विकासखंड कार्यालय के कुछ अधिकारियों के नदारद होने की वजह से प्रार्थना पत्रों की सही जानकारी पीठासीन अधिकारी को हासिल नहीं हो सकी इसलिए वह भी प्रार्थना पत्र पेंडिंग में हो गए। तहसील दिवस के मौके पर एसपीआरए सत्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी मलखान सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर राकेश वशिष्ठ, अवनीश चौधरी नायब तहसीलदार सहित कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।