तहसील समाधान दिवस आईं जलभराव और अवैध कब्जों की 23 शिकायतें
फ़ोटो: शिकायते सुनते एसडीएम न्यायिक गुलाब सिंह
जसवन्तनगर(इटावा)। शनिवार को यहां के तहसील सभागार में समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमे 23 शिकायतें आईं, केवल 2 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु की अनुपस्थिति में अध्यक्षता एसडीएम न्यायिक गुलाब सिंह ने की।
उन्होंने आई सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया।
ज्यादातर शिकायतें अवैध कब्जे, जलभराव आदि से संबंधित रहीं।
बलैयापुर गांव के मुस्लिम समाज के सहजाद, शालीम, नूर मोहम्मद, आजाद, सुलेमान आदि लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया कि भूमि नम्बर 3 को कब्रिस्तान में दर्ज किया जाए तथा उसकी बाउंड्री बनवाई जाए ।
नगला केशो राय गांव के समीउद्दीन, सलीम, रामशंकर आदि ने सार्वजनिक रास्ता जो कचौरा मार्ग से नगला केशो राय तक जाता है, वह बंद है, उसे खुलवाने की मांग की। ग्राम बहादुरपुर की रामबेटी ने अपने हिस्से की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। बिलासपुर के अजय कुमार ने आवासीय प्लाट पर विपक्षी द्वारा गुंडागर्दी के बल पर कब्जा किए जाने को रोके जाने की मांग की।
सभी की जांच तहसीलदार जसवंतनगर को दी गई।इस समाधान दिवस के दौरान क्षेत्र अधिकारी अतुल प्रधान, तहसीलदार प्रभात राय आदि मौजूद रहे
*वेदव्रत गुप्ता