CSK के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने खोले टीम के प्रैक्टिस सत्र के कई राज, धोनी को लेकर कहा ये…

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप  के लिए टीम इंडिया के नवनियुक्त मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी  इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में छक्के लगाने में बिजी हैं. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के लिए अपनी तैयारी जारी रखे हुए हैं.

आईपीएल 2021 के पहले चरण में दीपक चाहर की तेज गेंदबाजी से सीएसके ने काफी शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी जमकर सराहना भी की गई. नेट्स में महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए दीपक चाहर ने खुलासा किया कि सीएसके के तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजों ने दबाव में रखा है.

चाहर ने कहा कि सीएसके के कप्तान ने प्रैक्टिस के दौरान बड़े-बड़े छक्के लगाए. उन्होंने कहा, ”माही भाई ने लंबे-लंबे छक्के लगाए. सिर्फ माही भाई ही नहीं, बल्कि हर कोई लंबे छक्के जड़ रहा है. सभी गेंदबाज प्रेशर में हैं.”

यूएई और ओमान में टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के शिविर में शामिल होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2021 में सीएसके फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

Related Articles

Back to top button