मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी युद्धवीर सिंह चरक की शानदार फील्डिंग के मुरीद हुए फैंस, देखें वायरल विडियो

यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच से होगी. वीडियो में मुंबई के युवा खिलाड़ी युद्धवीर सिंह चरक की शानदार फील्डिंग स्किल्स को देखकर हर कोई हैरान है.

19 सितंबर को होने वाले मैच से पहले मुंबई की टीम इसकी तैयारी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. सोमवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में फील्डिंग कोच जेम्स पाम्मेंट  युद्धवीर सिंह समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों को कैचिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे.

इसी दौरान युद्धवीर ने एक सनसनीखेज कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया. वीडियो के कैप्शन में टीम ने लिखा, “ये क्या हुआ? युद्धवीर सिंह चरक ये क्या है?” आप भी यहां इस वीडियो को देख सकते हैं.

डाइव लगाने के साथ ही बॉल बीच हवा में युद्धवीर के हाथों से छिटक जाती है. जिसके बाद ये युवा क्रिकेटर अपने शानदार रिफ़्लेक्स दिखाता है और बीच हवा में ही गेंद को दोबारा अपने राइट हैंड से लपक लेता है.

Related Articles

Back to top button